हिसार। जिले के नंबर वन स्कूल जी डी गोयनका ग्लोबल स्कूल के दो विद्यार्थी अब जर्मनी में दो साल तक शिक्षा हासिल करेंगे। स्कूल के छात्र लक्ष्य और छात्रा जिया को इसके लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा। यह उपलब्धि स्कूल व हिसार दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है। इन दोनों ही विद्यार्थियों को वीजा भी मिल गया है। उल्लेखनीय है कि जी डी गोयनका हिसार ने दुनिया भर में अनेक देशों में कई स्कूलों के साथ साझीदारी की हुई है, जिसके तहत हर साल विदेशी विद्यार्थी जी डी गोयनका हिसार में पढ़ने के लिए आते हैं। वहीं स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को विदेशी स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलता है। इससे जी डी गोयनका के विद्यार्थियों न केवल विदेशी एक्सपोजर मिलता है, बल्कि उनकी समझ का दायरा भी बढ़ता है।
जर्मनी में मुफ्त पढ़ेंगे जीडी गोयनका हिसार के दो विद्यार्थी
