वाशिंगटन। दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति वारेन वफे को 90 साल का होने पर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने कुछ अलग ही अंदाज में बधाई दी है। गेट्स नोट्स पर शेयर किए गए वीडियो व फोटो में बिल गेट्स ने अनेक भावुक क्षणों को याद किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘यह विश्वास करना कठिन है कि मेरे निकट मित्र वारेन बफे आज 90 साल के हो रहे हैं। वह इतने जिंदादिल व्यक्ति है कि उनमें आज भी अपने से आधी उम्र से भी कम व्यक्ति से अधिक ऊर्जा और स्टैमिना है।’
बिल गेट्स की संपत्ति- 113.70 अरब डॉलर
वारेन बफे की संपत्ति- 78.90 अरब डॉलर