महेंद्र कुशवाहा
इंदौर। लगातार बारिश ने नर्मदा के जल स्तर में भारी वृद्धि कर दी है। जिसकी वजह से वह खतरे के निशान को पार कर गई है। शुक्रवार से हो रही लगातार मूसलधार व बीच-बीच में रिमझिम के कारण इंदौर संभाग में अधिकांश स्थानों पर बारिश ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। नेमावर में नर्मदा खतरे के निशान से 3 फीट ऊपर बह रही है और उसके बावजूद यातायात चल रहा था और ग्रामीण पुल पर बाढ़ का नजारा देखने पहुंच गए। नेमावर के नगरवासियों के लिए हाईअलर्ट जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी गई है। इंदौर में बीते 24 घंटे में 11 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है और मूसलधार जारी है।