देहरादून। उत्तराखंड में जांच में तेजी आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आ गई है। शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 501 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 232 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। आज 4763 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। नए मामलों में हरिद्वार (172), ऊधमसिंह नगर (171) और नैनीताल (85) का योगदान सर्वाधिक रहा है। राजधानी देहरादून और बागेश्वर को छोड़कर बाकी जिलों में नए संक्रमितों की संख्या दहाई से कम रही है। उधर, सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मास्क न पहनने वालों पर पहली बार 200 व दूसरी बार 500 रुपए का जुर्माना लगया जाएगा, लेकिन साथ ही उन्हें चार वाशेबल मास्क भी दिए जाएंगे।
उत्तराखंड में रिकॉर्ड 501 नए मरीज, मास्क न पहनने वालों का होगा चालान पर मिलेगा यह गिफ्ट
