पुणे। देश की प्रतिष्ठित और दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) ने कहा है कि कोविड-19 की ऑक्सफोर्ड की जिस वैक्सीन को वह बना रही है, उसे वह मानवता की भलाई के लिए सिर्फ तीन डॉलर यानी करीब 225 रुपए में दुनिया को उपलब्ध कराएगी। अमेरिकी उद्योगपति बिल गेट्स इसमें उनकी मदद करेंगे। सीआईआई इस वैक्सीन की दस करोड़ खुराक बना रहा है। भारत में इस वैक्सीन के फेज-2 व तीन के मानव परीक्षण को अनुमति मिल चुकी है।
तीन डॉलर में मिलेगी लोगों को भारत में बनी कोरोना की वैक्सीन
