देहरादून। उत्तराखंड में राज्य सरकार ने कोरोना पर प्रभावी रोक के लिए रोज लिए जाने वाले सैंपलों की संख्या को डेढ़ गुना कर दिया है। इससे आने वाले कुछ दिनों तक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन संक्रमण को रोकने में प्रभावी कार्रवाई भी हो सकेगी। हालांकि, राज्य सरकार की कोशिशों से पिछले कई दिनों से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों की तुलना में अधिक हो गई है। शुक्रवार को भी 278 नए मरीज आए, जबकि 309 मरीज ठीक हो गए। शुक्रवार को 5279 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
उत्तराखंड में सरकार ने डेढ़ गुना की कोरोना के सैंपल्स की संख्या, नए मरीजों की तुलना में बढ़े ठीक होने वाले लोग
