देहरादून/चंडीगढ़। कोरोना ने अब सैनिकों पर हमला बोल दिया है। बुधवार को उत्तरकाशी में आईटीबीपी के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे। लेकिन गुरुवार को यहां पर आईटीबीपी के 34 और सैनिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं हरियाणा के पंचकूला में भी आईटीबीपी के 20 सैनिक संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड के बागेश्वर में 14 सैनिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 298 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 194 लोग ठीक भी हुए हैं। उधर, चंडीगढ़,मोहाली और पंचकूला से हर रोज बड़ी मात्रा में संक्रमण के मामले आ रहे हैं। गुरुवार को चंडीगढ़ में कुल 57 मामले आए जिनमें से सात रैपिड-एंटीजन टेस्ट्स से पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 62 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
पंचकूला जिले में 54 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें आईटीबीपी के 20 जवान भी शामिल हैं। नए मरीज पिंजौर,रामगढ़ व पंचकूला के सेक्टर 7,8,12,15,25, से हैं। वहीं मोहाली जिले में में गुरुवार को 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1098 पर पहुंच गया है।