नई दिल्ली। भारत के दवा महानियंत्रक ने रविवार देर रात पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के फेज 2 व फेज 3 के भारत में मानवीय परीक्षण की अनुमति दे दी है। सरकार ने सभी पहलुओं को देखने की अनुमति दी है। इस वैक्सीन का परीक्षण ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में भी हो रहा है। यही नहीं एसआईआई इस वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक पहले ही तैयार कर चुका है और अगर परीक्षण सफल रहते हैं तो उसे बाजार में एक हजार रुपए प्रति खुराक की दर से बेचा जाएगा। एसआईआई ने इस वैक्सीन को तेजी से बनाने की क्षमता भी विकसित कर ली है।