देहरादून। कोरोना के मोर्चे में आज राहत देने वाली खबर है। जहां 199 नए मरीज आए वहीं 185 ठीक भी हो गए। सर्वाधिक 74 मरीज देहरादून से और 47 मरीज हरिद्वार से आए हैं। राज्य के बाकी जिलों में स्थिति नियंत्रण में दिख रही है। ईद व रक्षाबंधन से पहले कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रित होना भी राहत की बात है।
उत्तराखंड में 185 मरीज हुए कोरोना मुक्त
