देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। इंटर का परीक्षा परिणाम 80.26 प्रतिशत रहा। कुल 95,645 विद्यार्थी पास हुए हैं। इंटर में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी अंक लाकर टॉप किया। नैनीताल के युगल जोशी 95.40 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे नम्बर पर रहे। हाईस्कूल का परिणाम 76.73 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप किया है। काशीपुर की जिज्ञासा 97.80 अंक हासिल कर दूसरे नम्बर पर रही।।
उत्तराखंड बोर्ड : 12वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल और 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी अव्वल
