राफेल का भारत पहुंचना देश के लिए गौरव की बात तो है ही साथ ही निश्चित ही इससे हमारी वायुसेना की ताकत बढ़ेगी, लेकिन कई टीवी चैनलों ने जिस तरह से राफेल को लेकर शो चलाए हैं उसका सोशल मीडिया पर उपहास उड़ रहा है। अरुण बोथ्रा @arunbothra ट्विटर पर लिखते हैं कि ‘फ्रांस वाले परेशान हैं कि राफेल में जितनी खूबियां उन्होंने डालीं, उससे ज्यादा भारतीय चैनलों ने कैसे ढूंढ लीं। खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं कि विमान बहुत सस्ते में बेच दिए।’ आउटलुक के पूर्व संपादक और वरिष्ठ पत्रकार हरवीर सिंह @harvirpanwar लिखते हैं कि ‘राफेल गेम चेंजर कैसे बनेगा, यह हमारे टीवी चैनल कैसे साबित करेंगे? क्या टीवी चैनलों को लगता है कि अभी कोई गेम होने वाला है? वैसे सच तो यह है कि यह तमाशा सिर्फ स्टूडियो के ग्राफिक्स तक ही सीमित रहने वाला है’। भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार अमन नम्र @amannamra लिखते हैं कि ‘सुरेंद्र मोहन पाठक, वेद प्रकाश शर्मा कांबोज भी आज थर-थर कांप रहे होंगे… पत्रकारों के गाए इस गौरव गान पर।’
भारतीय चैनलों पर राफेल की खूबी जानकर फ्रांस हुआ परेशान, उसे लगता है कि विमान बहुत सस्ते बेच दिए
देखिए #परवाह_देश_की @sumairakh के साथ आज रात 10:00 बजे @TV9Bharatvarsh पर.#ParwahDeshKi pic.twitter.com/juB2mV4Hd4
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) July 29, 2020