देहरादून। उत्तराखंड में अब जेल जाने के लिए भी कोविड-19 फ्री सर्टीफिकेट की जरूरत होगी। असल में सुद्धोवाला जेल में कोरोना विस्फोट के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। सुद्धोवाला जेल में कैदियों में कोरोना संक्रमण रुक नहीं रहा है। बुधवार को तीन और कैदियों को कोराना होने के बाद यहां कुल 69 कैदी संक्रमित हो चुके हैं। इन सभी कैदियों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी निगरानी के लिए पूरे अस्पताल को छावनी में बदल दिया गया है। सबसे अधिक दिक्कत पुलिस के लिए हो गई है। उसे इन कैदियों की निगरानी भी करनी है और खुद को कोरोना से भी बचाना है। अभी कई जांच लंबित हैं, उनके आने पर यह संख्या बढ़ भी सकती है। इस स्थिति को देखते जुए जेल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि वे बिना कोविड-19 जांच के किसी भी कैदी को नहीं लेंगे। हालांकि इस आदेश से पुलिस की दिक्कत बढ़ गई है, अब उसे हर कैदी को तब तक हवालात में रखना होगा, जब तक उसकी जांच का परिणाम नहीं आ जाता। थानों व चौकियों में हवालात में सीमित संख्या में ही कैदी रखे जा सकते हैं, ऐसे में अधिक गिरफ्तारी पर पुलिस की मुश्किल होगी।