देहरादून/चंडीगढ़ । देश में मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख से अधिक हो गई है। उधर उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 259 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमण उस तरह से कम नहीं हो पा रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। उधर हरियाणा के पंचकूला में आज 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं। 1 कोरोना संक्रमित मरीज की हुई मौत। पंचकूला में महेशपुर,सूरजपुर, कालका, बीड़ घग्गर, सेक्टर 23 और ITBP के 4 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उधर, फरीदाबाद में आज 186 नए कोरोना केस सामने आए, 24 घण्टे में कोरोना संक्रमित दो लोगों की आज मौत हुई हैं।
उत्तराखंड कोविड नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 45 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य में कुल कोरोना केसों की संख्या 65सौ को पार कर गई है। इस समय प्रदेश में 2759 एक्टिव मरीज हैं। आज सर्वाधिक 108 मामले ऊधमसिंह नगर से आए हैं। वहीं नैनीताल में 45, हरिद्वार में 42 और देहरादून में 33 मामले सामने आए हैं। राजधानी देहरादून में स्थिति कुछ नियंत्रण में दिख रही है। लेकिन, संक्रमण के स्थानीय प्रसार की वजह से अब अधिक सतर्कता की जरूरत है।