देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 224 नए मामले सामने आए हैं। एक बार फिर सर्वाधिक 118 मामले तीर्थनगरी हरिद्वार में मिले हैं। राहत की बात यह है कि राजधानी देहरादून को बहुत दिनों के बाद राहत मिली है और यहां पर सिर्फ 10 नए मामले सामने आए हैं। 109 लोग ठीक होकर घर भी वापस लौटे हैं। उत्तराखंड में मरीजों के दोगुना होने की दर 18.23 दिन हो गई है। अभी राज्य से भेजे गए 5398 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है।
उत्तराखंड में कोरोना के 224 नए मामलों में सर्वाधिक 118 हरिद्वार से, राजधानी देहरादून को राहत सिर्फ 10 नए मरीज
