देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने अन्य प्रदेशों के लोगों के लिए भी चार धाम यात्रा की अनुमति प्रदान कर दी है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन राज्यने बताया कि चार धाम यात्रा पर आने के लिए कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच का निगेटिव प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास यह प्रमाण पत्र नहीं होगा उन्हें उत्तराखंड सरकार के नियमों के मुताबिक क्वारेंटीन में जाना होगा और उस अवधि के बाद ही वे तीर्थयात्रा कर सकते हैं। यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा और कोविड जांच के प्रमाण पत्र को अपलोड करके पास हासिल करना होगा। उन्हें पूरी यात्रा के दौरान यह पास और जांच का मूल प्रमाणपत्र अपने साथ रखना होगा। राज्य की सीमा पर जांच रिपोर्ट के सत्यापन के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर अब अन्य राज्यों के लोग भी कर सकेंगे चारधाम यात्रा
