दिल्ली। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल है, जिसमें दो हजार व पांच सौ के नकली नोटों का जखीरा नजर आ रहा है। इस वीडियो के साथ भेजे जा रहे संदेश में लोगों से बाजार में चल रहे नोटों को ध्यान से देखकर ही लेने की सलाह दी जा रही है। एडीटर्स व्यू ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह पिछले महीने का है और असली है। पुणे पुलिस ने छह लोगों को 87 लाख नकली नोटों के साथ पिछली 10 जून को गिरफ्तार किया था। इनमें एक सैनिक भी था। पकड़े गए नोटों में कुछ नकली विदेशी करेंसी भी थी।