देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार में गुरुवार को कुछ कमी आई है। आज 145 नए मामले आए और 50 लोग ठीक हो गए। सर्वाधिक 68 मामले देहारादून, 32 हरिद्वार और 31 नैनीताल से आए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना केस की संख्या 5445 हो गई है।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार में आई कुछ कमी, 145 नए केस, देहरादून में 68, हरिद्वार में 32 व नैनीताल में 31 नए मामले
