राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बीच पैदा हुए विवाद को सुलझाने गए हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर सीधे-सीधे कांग्रेस विधायकों की मेजबानी करने का आरोप लगाया है। इसका जवाब देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जहां कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं वे निजी होटल है, वहां कोई भी आकर रह सकता है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पांच दिन से राहुल गांधी और सोनिया गांधी व कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सचिन पायलट व कांग्रेस के विधायकों को बात करने के लिए कह रहे हैं। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जा रहा है। अब मीडिया के हवाले से ये पता चला है कि सचिन पायलट ने बयान दिया है कि वे भाजपा में नहीं जाएंगे। सुरजेवाला ने कहा कि यदि वे भाजपा में नहीं जाना चाहते तो फौरन भाजपा हरियाणा की मेजबानी अस्वीकार करें। मनोहर लाल खट्टर के सुरक्षा चक्र को तोड़ें। उनके चंगुल से बाहर निकलिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मानेसर का आईटीसी रिजॉर्ट इस तरह एमएलए को रखने का अड्डा बना रखा है। अगर सचिन पायलट कांग्रेस में आना चाहते हैं तो कांग्रेस के विधायकों को भाजपा पुलिस के चंगुल से मुक्त करवाइए। खट्टर ने कहा कि प्राइवेट होटल सभी के लिए खुले हैं। वहां कोई भी आ जा सकता है। हरियाणा सरकार का कांग्रेस विधायकों से जुड़े मामले में कोई रोल नहीं है। सब आरोप निराधार है। बुधवार को गुड़गांव के आईटीसी रिजॉर्ट में हलचल रही। कांग्रेस पार्टी के सख्त रुख के बाद गाड़ियों का अंदर आना जाना रहा। रिजॉर्ट के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। मीडिया को रिजॉर्ट के फ्रंट एंट्री गेट से कुछ आगे खड़े होने की इजाजत दी गई। इसके बाद पुलिस और निजी सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं।