देहरादून। वर्षा की वजह से उत्तराखंड में अनेक जगहों पर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। उत्तरकाशी व देहरादून सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों वर्षा हो रही है, जबकि शेष जिलों में हल्की से भारी वर्षा के आसार हैं।
चार धाम मार्गो की स्थिति-
ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी के समीप मलवा आने कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है। ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबर कोट के समीप मलवा आने के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगढ़ के समीप मलवा आने के कारण अवरुद्ध है। शेष चारधाम यात्रा मार्ग यातायात हेतु खुला हैं।
टीहरी द्वारा बताया गया कि मुनी की रेती तपोवन से देवप्रयाग की ओर टीमलू पानी में मलबा व पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पिथौरागढ़ द्वारा बताया गया तवाघाट मार्ग लखनपुर के बाद बंद है , तवाघाट से सोबला मार्ग बंद है तथा तवाघाट से घटिया बगड़ मार्ग बंद है। पिथौरागढ़-गूंजी कुट्टी मार्ग अवरुद्ध है और बूंदी मालपा के बीच मार्ग अवरुद्ध है। डीसीआर देहरादून द्वारा बताया गया कि थाना कालसी ने बताया कि कोठी से 6-7 किलोमीटर आगे पातवा में मलबा आने से कुछ वाहन व यात्री फंसे थे जिनको अब निकाल दिया गया है।