उत्तरकाशी के हिमरोल गांव में सड़क नहीं होने से गर्भवती महिला को पैदल ही मुख्य मार्ग के लिए चलना पड़ा, लेकिन प्रसवपीड़ा उठने ही वजह से उसने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। बाद में उसे किसी तरह 42 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल तक पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के बाद बच्चे और मां की स्थित सामान्य है।