करनाल। जिले के निगदू गांव में दो भाईयों पर सुओं से किए हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल है। घटना को अंजाम निगदू बस अड्डे के पास दिया गया। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही गौरी नाम के युवक ने 21 वर्षीय प्रज्जवल उर्फ जॉनी को बस स्टैंड पर बुलाया था। वह अपने भाई उज्जवल और दोस्त अमित के साथ वहां पर पहुंचा। यहां पर पांच छह युवकों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने प्रज्जवल और उज्जवल पर सुआ नुमा हथियार से हमला किया।
करनाल में दो भाइयों पर हमला, एक की मौत
