भिवानी। गांव पालुवास में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व पुत्रवधु को कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला और बाद में खुद भी जहर खा लिया। गांव के रहने वाले सुखबीर ने अपनी पत्नी सुमन व पुत्रवधु संजू को कुल्हाड़ी से काट डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जहर खाने से सुखबीर को गंभीर अवस्था मे सामान्य हस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन सुखबीर की इलाज के दौरान मौत की सूचना आई है।