देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 मरीजों की संख्या में सोमवार को मामूली कमी हुई है। राहत की बात यह है कि जितने नए मरीज आए हैं, लगभग उतने ही ठीक भी हुए है। रविवार को ऊधम सिंह नगर में 40 और देहरादून में 35 मरीजों सहित कोराना के 120 मामले आए थे। सोमवार को कुल 71 नए मरीज आए है और 70 मरीज ठीक हो गए है।
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की रफ्तार हुई कुछ कम
