चंडीगढ़। अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से करने की सजा एक सिक्योरिटी गार्ड को अपनी जांन गंवाकर मिली। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) 32 की इमरजेंसी में घायल युवक के साथ आए लोगों को अंदर जाने से रोकने पर कुछ लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों ने सोमवार को अस्पताल के परिसर में हंगामा किया और दोषियों को सजा देने की मांग की। गार्ड की पहचान 51 साल के श्याम सुंदर के रूप में हुई है। रविवार देर रात श्याम सुंदर की उस समय काफी पिटाई की गई, जब वह इमरजेंसी में घायल युवक के साथ ज्यादा लोगों को अंदर जाने से रोक रहा था। गार्ड की तबीयत इतनी बिगड़ी कि उसे वेंटीलेटर पर रखना पड़ा और इलाज के दौरान सोमवार सुबह ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मारपीट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और बाकियों की तलाश की जा रही है। रविवार देर रात अस्पताल में एक एक्सीडेंट केस आया था। रामदरबार के इस घायल युवक को करीब 8 से 10 लोग अस्पताल लेकर आए थे और वे सभी अस्पताल के भीतर घुसना चाहते थे।
चंडीगढ़ में जीएससीएच के गार्ड को ईमानदारी से ड्यूटी करने पर मार डाला
