देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल वयोवृद्ध पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन राशि में वृद्धि करने हेतु आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिला । यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चेतन गुरुंग की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मुख्य मांग वयोवृद्ध पत्रकारों की निर्धारित शर्तों को पूरा करने के पश्चात अन्य राज्यों की भांति ₹5000 की पेंशन राशि में वृद्धि कर ₹15000 न्यूनतम करने की मांग रखी । साथ ही यह भी सुझाव दिया कि योजना के अंतर्गत वो ही पत्रकार हो जिनका पत्रकारिता का कम से कम 20 वर्ष का कार्यकाल रहा हो , और साथ ही उत्तराखंड राज्य के स्थाई निवासी होना चाहिये । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण प्रतिनिधि मंडल में सिर्फ प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन थलेड़ी , महामंत्री गिरिधर शर्मा , जितेंद्र अंथवाल , देवेंद्र सती , इंद्रेश कोहली व कुंवर राज अस्थाना थे ।
बुजुर्ग पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने की सीएम से मांग
