चंडीगढ़। सिटी में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। सोमवार को मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने बाद मंगलवार से बारिश शुरू हो सकती है। मंगलवार को ट्राई सिटी में धीमी से तेज बारिश के आसार है। आसपास के हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों में तेज व लगातार बारिश से घग्गर का स्तर भी बढ़ सकता है। इसलिए किनारों पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।