कोरोना की वजह से दो माह बाद सितंबर में होने वाला एशिया कप टल गया है। अब यह टूर्नामेंट अगले साल जून में होगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि कर दी। हालांकि एक दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली यह बता चुके थे। इससे पूर्व टूर्नामेंट के आयोजक पाकिस्तान बोर्ड ने कहा था कि उन्हें एशिया कप रद्द होने की कोई जानकारी नहीं है। एसीसी ने कहा कि कोरोना की वजह से यात्रा पाबंदियां, क्वारेंटीन के नियम और सोशल डिस्टेसिंग ऐसे मुद्दे थे, जो टूर्नामेंट के लिए चुनौती बने हुए थे। इसके अलावा, खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दर्शकों की सेहत से जुड़े खतरे को भी नजरअंदाज करना मुश्किल था। तमाम पहलुओं को देखकर ही एशिया कप को टालने का फैसला लिया गया। एसीसी ने बताया कि इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी। लेकिन, उसने श्रीलंका से होस्टिंग राइट्स की अदला-बदली की थी। इसी वजह से अब श्रीलंका जून 2021 में एशिया कप की मेजबानी करेगा, जबकि पीसीबी 2022 में टूर्नामेंट कराएगा। ऐसी सूरत में लगातार दो साल यह टूर्नामेंट होगा।