कोटा। चंबल नदी पर कल हुए हादसे की वीडियो सामने आ गया है। हादसे की मुख्य वजह नाव में क्षमता से अधिक लोगों को सवार करना रहा। यही नहीं इस पर 18 बाइक भी चढ़ाई गईं। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की तलाश जारी थी। नाव जब डूबी तो वह किनारे से कुछ ही दूर थी, लेकिन नदी की गहराई काफी अधिक थी। डूबते लोगों को बचाने के लिए कुछ युवकों काफी कोशिश भी की। लापरवाही के इस वीडियो को आप भी देंखें-