मुंबई। आपने छोटे रफी यानी सौरभ किशन का नाम नहीं सुना होगा। सौरभ जब गाते हैं तो ऐसा लगता है मानों खुद मोहम्मद रफी गा रहे हों। कोझिकोड के रहने वाले सौरभ का वीडिया Judish Raj @ JudishRaj ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्र ने रीट्वीट किया है और लिखा है कि हम दशकों से एक नए मोहम्मद रफी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब हमें इंतजार नहीं करना होगा। आप भी इसे देखें व सुने-
रफी के फैंस के लिए खास है यह वीडियो, नजरें नहीं हटा पाएंगे
