कैलिफोर्निया। हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था। हालांकि, जॉनसन ने बुधवार को एक वीडियो संदेश जारी करके यह जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया कि अब वे सभी ठीक हो चुके हैं। जॉनसन बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं। वह एक फुटबॉल खिलाड़ी, रेसलर और अभिनेता हैं। उनकी चर्चित फिल्में जुमांजी और फास्ट एंड फ्यूरियस हैं। उन्हें रेसलिंग की दुनिया में द रॉक के नाम से जाना जाता है। 2 मई 1972 को कैलिफोर्निया में जन्मे जॉनसन ने 2019 में रेसलिंग छोड़ दी थी। उनका पहली पत्नी डैनी गार्सिया से 2007 में तलाक हो गया था। बाद में उन्होंने लॉरेन हाशैन से विवाह किया। उनके तीन बच्चे हैं।