लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ने पर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि महोबा, आगरा, गोरखपुर, रायबरेली और हरदोई में दलितों की हत्या और उत्पीड़न की एक के बाद एक वारदात हो रही हैं। उन्होंने सवाल किया है कि क्या भाजपा सरकार ये बताने की कोशिश करेगी कि दलित उत्पीड़न की घटनाएं प्रदेश में क्यों नहीं रुक रही हैं। उन्होंने राज्य सरकार से कहा है कि वे अब इन घटनाओं को नजरअंदाज करना बंदकर, अब एक्शन ले और जवाब दे।
