नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर कोर्ट की अवमानना के निए एक रुपये का जुर्माना लगाने के फैसले पर अनेक लोगों ने व्यंग्य कसा है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा है कि कहीं न कहीं ताकतवर ने प्रभावित किया है। हालांकि कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है कि मीलॉर्ड चाहें तो #Prashantbhushan की सजा को थोड़ा और बढ़ा सकते हैं, अपने हालिया आदेश में सिर्फ यह जोड़कर कि @pbhushan1 एक रुपए को चार चवन्नी के रूप में जमा कराएं (और हां शुद्ध परिहास के इस ट्वीट को Contempt न मान लें।) रोहिणी सिंह ने लिखा है ‘एक रुपए की अवमानना’। वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका मृणाल पांडे ने लिखा है 2 रु. का सुलभ शौचालय। खुद प्रशांत भूषण ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है कि ‘My lawyer and senior colleague Rajiv Dhawan contributed 1 Re immediately after the contempt judgement today which I greatfully accepted.’
