नई दिल्ली। कन्याकुमारी से कांग्रेस के सांसद एच.वसंतकुमार की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है। वह 70 साल के थे। उधर, देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में आए दिन रिकॉर्ड संख्या में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 77,266 नए मामले सामने आए हैं और 1,057 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,87,501 हो गई है। जिसमें 7,42,023 सक्रिय मामले, 25,83,948 ठीक और 61,529 मौतें शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 27 अगस्त तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 3,94,77,848 है, जिसमें 9,01,338 सैंपल का टेस्ट गुरुवार को किया गया है। उधर, उत्तराखंड में एक बार फिर एक दिन में पांच सौ से अधिक नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को राज्य में 588 नए मामले सामने आए हैं।
