लंदन। इसे मजबूरी कहें या इंग्लैंड में बसने की लालसा कि दो बच्चे रबड़ की हवा भरी नाव से समुद्र में उतर जाते हैं। इनमें से एक को तैरना भी नहीं आता है। चप्पू के लिए वे बेलचे का इस्तेमाल करते हैं। रास्ते में बेलचे की नोक लगने से नाव फट जाती है और एक बच्चा डूब जाता है। दूसरा किसी तरह बचने में सफल होता है। फ्रांस के कैलिस इंग्लैंड की न्यूनतम दूरी 33.3 किलोमीटर या 18 नॉटीकल मील है। कैलिस से सूडान का एक 16 साल का बच्चा अपने 18 साल के दोस्त के साथ आधी रात को जुगाड़ की नाव और जुगाड़ के चप्पू के साथ इंग्लैंड के लिए निकल पड़ते हैं और रास्ते में हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस घटना के बाद से इंग्लैंड और फ्रांस में आरोप- प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। इंग्लैंड की मंत्री प्रीति पटेल ने फ्रांस से लोगों की इस घिनौनी तस्करी पर रोक लगाने का आग्रह किया है। dailymail.co.uk से साभार
