नई दिल्ली। प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पं. जसराज का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। हरियाणा के हिसार जिले के भट्टू (अब फतेहाबाद जिला) में जन्मे पंडित जसराज का निधन अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से हुआ। पिछले कुछ समय से वह अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे थे। पद्म विभूषण सहित अनेक सम्मान हासिल करने वाले पंडित जसराज की मेवाती घराने से संबंध रखते थे।