देहरादून। द्वारहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है। इस युवती ने एएसपी देहरादून को एक शिकायत देकर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। दोषी कौन है यह फैसला तो कोर्ट ही करेगा, लेकिन अगर युवती की पूरी शिकायत को पढ़ें तो यह देश के राजनीतिक चरित्र की पुरानी ही पटकथा है। उत्तराखंड में नारायण दत्त तिवारी की कहानी किसी से छिपी नहीं है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उनके जैविक पुत्र रोहित शेखर को उसका हक मिल गया था। लेकिन तिवारी की कहानी में फैसला सिर्फ उनको ही प्रभावित कर रहा था, क्योंकि उनकी पत्नी का निधन हो चुका था और उनकी कोई अन्य संतान भी नहीं थी। लेकिन, महेश नेगी के मामले में नेगी का खुद का एक परिवार है और वह भले ही इस युवती को अपनाने से इनकार करते रहें, लेकिन कानून मासूम बच्ची के मामले में विधायक को डीएनए जांच के लिए मजबूर कर सकता है। हालांकि यह पूरा मामला विधायक का निजी है, लेकिन भाजपा भी खुद को किसी तरह की जलालत से बचाने के लिए नेगी पर कार्रवाई कर सकती है। विपक्ष को भी इस कांड के बहाने सत्ताधारी दल पर हमले का मौका मिल गया है। लेकिन, इस युवती की पांच पेज की यह चिट्ठी यह तो साबित करती है कि राजनीति में न तो शिकार बनाने वालों की कमी है और न ही शिकार बनने वालों की। आप भी पढ़ें कि अपनी चिट्ठी में युवती ने क्या-क्या आरोप लगाए हैं।




