नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा और विमला शर्मा की नातिन अवंतिका तंवर उनके परिवार को नानी विमला शर्मा के शव के अंतिम दर्शन नहीं करने दिए जा रहे हैं और ना ही अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया जा रहा है। अवंतिका का यह भी आरोप है कि उनके पति अशोक तंवर को अवंतिका की मामी रति शर्मा और कैप्टन शर्मा ने कमरे में बंद कर दिया। कल देर शाम अशोक तंवर के साथ हाथापाई और मारपीट की गई। अवंतिका की मांग है कि उन्हें और परिवार को उनकी नानी विमला शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया जाए। अशोक तंवर और अवंतिका का विवाह 16 साल पहले हुआ था।