देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से अनेक जगहों पर सड़कें मलबा आने से बंद हो गई हैं। कई जगहों पर सड़कों के नीचे कटाव होने से भी मार्ग बंद हैं। देहरादून-मसूरी मार्ग पिछले चार दिनों से बंद है। इसे एक दिन पहले हल्के वाहनों के लिए खोला गया था, लेकिन बारिश की वजह से फिर बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में बारिश की भविष्यवाणी की है। बारिश से अनेक जगहों पर पुलिया व सड़के बह गई हैं। लोकनिर्माण विभाग तमाम बंद मार्गों को खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है। लोगों को इस समय पहाड़ों पर न जाने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक होगी तेज बारिश
