देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक सप्ताह में नए मामले आने की रफ्तार दोगुनी हो गई है। हालांकि सरकार ने सैंपल्स की संख्या भी बढ़ा दी है। पहले जहां रोजाना नए मामले 200 से 300 के बीच थे, वहीं अब नए मामलों की संख्या 400 से 500 के बीच आने लगी है। बुधवार को भी 439 नए मामले सामने आए हैं। उधर, देहरादून में शिमला रोड, पित्थुवाला में स्थित पंकज विहार कालोनी में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर ने सनसनी फैला दी है। सबसे अहम बात यह है कि इस व्यक्ति के परिजन एक दिन पहले तक लोगों से सामान्य रूप से मिल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक इस व्यक्ति को अभी तक कोविड अस्पताल में नहीं ले जाया गया है, जबकि उसमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों में इससे दहशत का माहौल है।
उत्तराखंड में दोगुनी हो गई है कोरोना की रफ्तार, देहरादून के पंकज विहार में कोरोना का मामला मिलने की खबर से दहशत
