नई दिल्ली। कांग्रेस में नाराज चल रहे सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इसके बाद उनकी वापसी के आसार बढ़ गए हैं, हालांकि सबकुछ इसके बाद भी आसान नहीं है। क्योंकि उनकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराजगी बरकरार है और जिस तरह से गहलोत खेमे ने उन्हें खुलकर कोसा है उससे ऐसा नहीं लगता की सबकुछ आसानी से निबट जाएगा। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने उनके उठाए मुद्दों के समाधान के लिए कमेटी बना दी है, लेकिन अगर इस कमेटी ने जल्द ही पायलट को खुश नहीं किया तो बात बिगड़ भी सकती है। सचिन ने साफ कहा है कि उनका विरोध गहलोत से है न कि कांग्रेस से।