देदेहरादून। कोरोना के मौजूदा दौर में जब स्टूडियो के भीतर शूटिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन आसान नहीं है, ऐसे में उत्तराखंड की वादियां फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे उपयुक्त स्थल बनकर उभरी हैं। राकेश सावंत की नई फिल्म विष-पॉयजन की देहरादून में शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में मिलिंद गुनाजी, असरानी, जरीना वहाब, मयूरी, पिहू, मानसी शर्मा और सलमान खान के साथ सुल्तान में काम कर चुके देहरादून के सतीश शर्मा भी काम कर रहे हैं। सतीश बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो रहा है और उत्तराखंड के खुले वातावरण से भी इसमें मदद मिल रही है। यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है और इसकी कहानी भी काफी रोचक है।।
उत्तराखंड में शुरू हुई राकेश सावंत की फिल्म विष की शूटिंग, देहरादून के सतीश बने हैं इंस्पेक्टर
