अयोध्या से प्रदीप भटनागर
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राममंदिर की आधारशिला रखेंगे। लेकिन उससे पहले पूरी अयोध्यानगरी राममय हो गई है। तीर्थनगरी का हर कोना राम के रंग में रंग गया है। उत्तर प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। स्थानीय लोग भी इससे प्रसन्न हैं। अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी भी इससे खुश हैं। वे कहते हैं कि पर्यटन व तीर्थाटन बढ़ेगा तो अयोध्या के हर व्यक्ति को फायदा होगा।