नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उधर योगी सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी का कोरोना की वजह से रविवार सुबह पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया है। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह और एमपी भाजपा अध्यक्ष पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश से अच्छी खबर है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जांच अब निगेटिव आई है और उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
अमित शाह को हुआ कोरोना, लखनऊ में कैबिनेट मंत्री कमल रानी की कोविड-19 से मौत, शिवराज की रिपोर्ट निगेटिव
