रुद्रपुर। उत्तराखंड पुलिस पर आरोप है कि रम्पुरा में वाहन चेकिंग के दौरान विवाद होने पर एक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार युवक के माथे पर चाबी घोंप दी। इससे वह लहुलूहान हो गया। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोप गलत है। इसका पता लगते ही गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को पकड़कर उनके साथ मारपीट की। साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी। यह देख पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग किया तो लोगों ने कोतवाली पर पथराव कर दिया। बाद में विधायक राजकुमार ठुकराल ने लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीजीपी को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
रम्पुरा का दीपक सोमवार रात आठ बजे पड़ोसी प्रेम प्रकाश के साथ बाइक में पेट्रोल भराने जा रहा था। इस बीच इंदिरा चौक पर तैनात सीपीयू कर्मियों ने उसे रोक लिया। दीपक के पीछे बैठे प्रेम प्रकाश के हेलमेट न लगाने पर सीपीयू कर्मियों ने टोका तो वह लोग भड़क गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनकी सीपीयू कर्मी से नोकझोंक होने लगी। इस पर एक सीपीयू कर्मी ने दीपक की बाइक की चाबी निकालकर उसके माथे में घोंप दी। इससे वह घायल हो गया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और दीपक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। इसका पता चलते ही रम्पुरा के लोग आक्रोशित हो गए। कांस्टेबल विजय कार्की वहां से गुजरे तो लोगों ने उसे दबोच लिया। साथ ही उस पर हमला कर घायल कर दिया और पकड़कर वर्दी फाड़ दी। बाद में विधायक राजकुमार ठुकराल भी पहुंच गए। उन्होंने लोगों को मामले में मुकदमा दर्ज कराने और सीपीयू कर्मी पर कार्रवाई और सीपीयू की मनमानी के खिलाफ एसएसपी से मिलने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और घर को चले गए। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक एक एआई और दो कांस्टेबल इंदिरा चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। दीपक रॉग साइड से आ रहा था। सीपीयू कर्मियों ने रोका तो वह उनसे उलझ गया। इसके बाद वह घर चला गया। घर से आने के बाद उसके माथे पर चाबी घोंपी मिली। मामले की पूरी पड़ताल की जाएगी। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।