देहरादून। यह हेडलाइन कुछ अजीब दिख रही होगी, लेकिन जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपको लगेगा कि इसकी इससे अच्छी हेडलाइन हो ही नहीं सकती थी। सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से वायरल यह वीडियो हजारों बार आगे बढ़ाया जा चुका है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा भी ट्विटर पर इस वीडियो के बारे में टिप्पणी कर चुके हैं। आलोक श्रीवास्तव के ट्वीट ‘ऊपर वाला किसी को बचाना चाहे तो @MahindraBolero भी भेज सकता है’ पर आनंद महिंद्रा ने हिंदी में ट्वीट किया है, ‘ऐसा लग रहा था कि बोलेरो एक जीवित चीज बन गई और उसका एकमात्र मिशन मोटर साइकिल चालक को बचाना था।’