देहरादून। कोरोना अब उत्तराखंड का अपना हो गया है। पिछले कुछ समय से प्रवासियों को कोरोना के लिए दोषी मान रहे अधिकारियों व अन्य लोगों के लिए यह खतरे की घंटी है। शनिवार को आए कोरोना के 244 नए मामलों में से 67 ऐसे हैं, जो एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। 111 ऐसे हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता ही नहीं है। यही नहीं, देहरादून के एक अस्पताल के 23 हेल्थवर्कर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यानी आज मिले संक्रमितों में 200 से अधिक वे लोग हैं, जो बाहर से कोरोना लेकर नहीं आए हैं। इन सभी को उत्तराखंड में ही संक्रमण हुआ है। यही वजह है कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के साथ ही जांच भी बढ़ाने को कहा है। जांच दर बढ़ने से ही कोरोना के कैरियरों की पहचान होगी। इससे कुछ समय के लिए आंकड़े तो बढ़ेगें, लेकिन इसके बिना कोरोना को नियंत्रित भी नहीं किया जा सकता। आने वाले कुछ हफ्तों तक उत्तराखंड पर कोरोना भारी पड़ सकता है। शनिवार को सर्वाधिक 72 मामले देहरादून और 61 हरिद्वार से आए हैं। लोगों को भी अब पहले से अधिक सावधानी की जरूरत है।
अब प्रवासी नहीं उत्तराखंड के लोगों से ही एक-दूसरे को हो रहा है कोरोना, जांच की दर बढ़ाने से ही हो सकेगी रोकथाम, 244 नए मामले
