देहरादून। उत्तराखंड में आगामी शनिवार और रविवार को भी देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बाकी तीन जिलों की घोषणा गुरुवार को ही हो गई थी, लेकिन राजधानी देहरादून की तस्वीर शुक्रवार को साफ हुई। इस संबंध में शासन ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। शुक्रवार को देहरादून की रिपोर्ट आने के बाद सप्ताहांत में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया। राज्य में कोरोना के मामले अप्रत्याशित ढंग से बढ़े हैं, उसे देखते हुए लॉकडाउन जारी रखने के फैसला को सही माना जा रहा है। देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल शनिवार एवं रविवार को पिछले सप्ताह की भांति देहरादून जिले में लॉकडाउन रहेगा। इससे पूर्व सरकार को उन अफवाहों का खंडन करना पड़ा था, जिनमें उत्तराखंड में दस दिन के लॉकडाउन की बात कही जा रही थी।
शनिवार और रविवार को फिर रहेगा देहरादून समेत चार जिलों में पूर्ण लॉकडाउन
