रोहतक। हरियाणा भाजपा के नए अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने गुरुवार को रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में अपना कार्यभार संभाला। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व भाजपा के प्रभारी सचिव अनिल जैन सहित इस पद के सभी दावेदार मौजूद थे, ताकि यह संदेश जाए कि सभी नेता धनखड़ के साथ एकजुट हैं, लेकिन नेताओं के चेहरों से साफ था कि उन्हें भीतर से कितनी टीस है। उधर, जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने भी धनखड़ को बधाई दी है।