देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना के 210 मामले सामने आए हैं। राज्य में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को सर्वाधिक 65 मामले देहरादून से आए हैं। हरिद्वार से 52 व ऊधमसिंह नगर से 34 मामले सामने आए हैं। हरिद्वार में हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी के 17 और मामले आए हैं। चिंतित राज्य सरकार लगातार प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने में लगी हुई है।
उत्तराखंड में फिर आए कोरोना के 210 मामले, देहरादून से 65 व हरिद्वार से 52 नए केस
