देहरादून। कोरोना के कहर से डरी उत्तराखंड सरकार ने चार जिलों में शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिलों में कोरोना के लगातार बढ़ रहे ग्राफ को देखते हुए प्रतिबंधों की घोषणा करनी पड़ी है। गुरुवार को ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव से चर्चा करके इस बारे में विचार करने को कहा था। शुक्रवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक सभी आवश्यक सेवाओं, औद्योगिक यूनिटों में कई शिफ्टों में होने वाले काम, कृषि व निर्माण कार्य, शराब की दुकानें, होटल को खोलने की अनुमति होने के साथ ही इन सभी गतिविधियों से जुड़े लोगों के आवागमन, सामान ढोने वाले वाहनों के आवागमन व लोडिंग/अनलोडिंग और बाहर से आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य पर जाने की छूट होगी। इन गतिविधियों के अलावा पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके अलावा अब राज्य में ट्रेन व हवाई जहाज से आने वालों को छोड़कर रोज बिना आरटी-पीसीआर कोरोना टेस्ट वाले सिर्फ 1500 लोग ही प्रवेश कर सकेंगे। विशेष परिस्थितियों में डीएम अपनी तरफ से 50 पास जारी कर सकेंगे। इन लोगों में कुछ की सीमा पर अचानक कोरोना जांच भी होगी और पॉजिटिव मिलने पर नियम के मुताबिक कदम उठाए जाएंगे। राज्य में निगेटिव रिपोर्ट के साथ आने वाले पर्यटकों पर 1500 की यह सीमा लागू नहीं होगी।
पहले की ही तरह राज्य में आने वाले सभी लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर खुद को सिर्फ पंजीकृत करना होगा। राज्य में आने वाले जिन लक्षणहीन लोगों के पास यहां पहुंचने से 72 घंटे पहले तक की किसी आईसीएमआर अधिकृत लैब की कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट होगी, उन्हें राज्य में बिना किसी प्रतिबंध के प्रवेश की अनुमति होगी और ऐसे लोगों को क्वारेंटीन से भी छूट मिलेगी।